बहराइच. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए यूपी सरकार जहां एक ओर तमाम दावें कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनके मातहत उन दावों को खोखला साबित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के चित्तौरा ब्लाक अंतर्गत राजापुर माफ़ी ग्राम सभा में देखने को मिला। जहां स्वास्थ केंद्र तो बना है पर जब से यह बना है तब से लेकर आज तक स्वास्थ केंद्र पर ताला लटक रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो उन्हें इलाज के लिए 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है, तब जाकर कहीं उन्हें उपचार मिल पाता है। लेकिन प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद स्थानीय ग्रमीणों को उम्मीद है कि शायद अब ही सही उनके और खंडहर में तब्दील हो रहे स्वास्थ्य केंद्र के दिन बहुरने वाले है!
रिपोर्ट: फराज अंसारी