डिमांड में आई कमी के चलते लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में सोने की कीमतें (Gold Price Today) लुढ़क गई हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार (Gold Spot Price) में सोना 396 रुपये तक सस्ता हो गया हैं. वहीं, इंडस्ट्री की ओर से आई मांग में गिरावट के चलते (Silver Rate Today) चांदी 179 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई हैं. ज्वेलर्स का कहना हैं कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में लौटी तेजी की वजह से सोने के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गिर गए हैं. आपको बता दें कि दो दिन में सोना 784 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया हैं.
सोने के नए भाव (Gold Rate on 5th February 2020)- दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम 41267 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 40,871 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. इस दौरान कीमतें 396 रुपये तक गिरी हैं. इससे पहले मंगलवार को सोना 388 रुपये सस्ता हुआ था. कीमतें 41,658 रुपये से घटकर 41,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी.