प्रतापगढ़। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकास खण्ड संडवा चंडिका के ग्राम सभा भवानीपुर में ग्रामवासीयों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रसार-प्रचार अभियान के रजनीश सिंह ने स्वच्छता जल सववर्धन एवं संरक्षण तथा प्लास्टिक से मुक्ति के लिए शपथ दिलाई।
जिला महामंत्री ने कहा कि गांव साफ-सुथरा रहेगा, तो गांव में कोजिला महामंत्रीई बीमार नहीं होगा। जल का दुरुपयोग नहीं करने को कहा और साथ ही प्लास्टिक से मुक्ति के लिए उसका उपयोग बंद करने का भी अनुरोध किया।
प्लास्टिक से होने वाली हानि को भी लोगों को बताया गया। गांव के लोगो ने सपथ का पालन करने का आस्वासन दिया। इस कार्यक्रम में दीपू सिंह, रामविलास सिंह, धीरेंद्र सिंह, रामचंद , अभयराज, सावित्री देवी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।