शुक्रवार को भारी तेजी के साथ शेयर बाजार की क्लोजिंग हुई। आज सेंसेक्स जहां करीब 226.79 अंक की तेजी के साथ 41613.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 67.90 अंक की गिरावट के साथ 12248.30 अंक स्तर पर बंद हुआ। आज जब शेयर बाजार बंद हुआ तो बीएसई में करीब 1366 शेयर तेजी के साथ, 1118 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 174 शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 71.32 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
निफ्टी के टॉप गेनर
यस बैंक का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 42.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 116 रुपये की तेजी के साथ 4,642.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ब्रिटानिया का शेयर करीब 80 रुपये की तेजी के साथ 3,192.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 18 रुपये क तेजी के साथ 787.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 14 14 रुपये की तेजी के साथ 737.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 196.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सिपला का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 458.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 1,316.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के 186.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बीपीसीएल का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 466.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।