Breaking News

लोन के बोझ में डूबा पाक, मूडीज ने किया दावा व कहा :’आने वाले दिनों में गंभीर कंगाली…’

संसार में सभी राष्ट्रों की आर्थिक स्थिति का जायजा करने वाली क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पाक की इकोनॉमी को लेकर चेतावनी जारी की है. इस समय पाक पूरी तरह से लोन के बोझ में डूबा हुआ है. अगर पाक के यही दशा रहे तो आने वाले दिनों में पाक कंगाली की कगार पर पहुंच सकता है.

ट्रेड वॉर का पड़ा गहरा असर

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बोला है कि आने वाले दिनों में पाक को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. वैसे मूडीज ने पाक को उन राष्ट्रों में रखा है, जिनपर अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. इस समय पाक पर विदेशी लोन भी बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण भी पाकिस्तान के दशा बेकार हो रहे हैं.

सबसे ज्यादा बेकार हाल में पाकिस्तान

विदेशी लोन की निर्भरता बढ़ने के साथ-साथ पाक पर लोन भुगतान करने की क्षमता घटती जा रही है, जिसके कारण पाकिस्तान का व्यापार का संबध बहुत ज्यादा बेकार होता जा रहा है. वैसे इस समय मूडीज एजेंसी ने पाक को उन राष्ट्रों की सूची में शामिल किया है जिनकी लोन भुगतान की क्षमता बेहद बेकार होती जा रही है.

90 अरब डॉलर का है कर्ज

आपको बता दें कि पाक का कुल विदेशी लोन 90 अरब डॉलर का है. आईएमएफ से इस वर्ष पाक को 2 अरब डॉलर की राशि मिलेगी जो लोन को देखते हुए बहुत छोटी है. आईएमएफ के मुताबिक, पाक का लोन वर्तमान में जीडीपी का 70 प्रतिशत पहुंच चुका है जो 2008 में जीडीपी का 60 प्रतिशत था.

ये देश हैं कठिन में

मूडीज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस समय सबसे बड़ा जोखिम में एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्व  उत्तरी अफ्रीका  लैटिनअमरीका में बी-रेटेड राष्ट्रों पर है. निर्बल ऋण वहन क्षमता, विदेशी मुद्रा पर निर्भरता के कारण इन राष्ट्रों की अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही मूडीज ने बोला कि पाक के साथ-साथ कई अन्य राष्ट्रों के दशा भी बहुत ज्यादा बेकार हो गए हैं. एजेंसी ने आगे चेतावनी देते हुए बोला है कि लोन लेने के कारण पाकिस्तान, श्रीलंका, मिस्र, अंगोला  घाना आने वाले समय में सबसे ज्यादा गिरावट देखेंगे.

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...