Breaking News

मशहूर कवि डॉ. कुंवर बेचैन का निधन

साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर और देश दुनिया में उत्तर प्रदेश को पहचान दिलाने वाले कवि डॉ. कुंवर बेचैन का गुरुवार को नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले करीब 2 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

बुधवार की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर कुमार विश्वास ने डॉ. बेचैन के निधन की जानकारी ट्वीट करके देते हुए लिखा, ‘मेरे कक्षागुरु, मेरे शोधआचार्य, मेरे चाचा जी, हिंदी गीत के राजकुमार और अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ. कुंवर बेचैन ने ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया। कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।’

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...