अब टीम इंडिया (Team India) के कैप्टन एक मैच के प्रतिबंध से महज एक ही डिमेरिट अंक की दूरी पर हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के विरूद्ध जनवरी में सेंचुरियन टेस्ट में भी एक डिमेरिट अंक दिया गया था। इसके बाद आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के विरूद्ध मुकाबले में भी उन्हें एक डिमेरिट अंक हासिल हुआ। बेंगलुरु टी-20 के डिमेरिट अंक को मिलाकर विराट के 2018 के बाद से तीन डिमेरिट अंक हो गए हैं। बता दें कि आईसीसी नियमों के अनुसार, दो वर्ष के अंदर किसी खिलाड़ी को चार डिमेरिट अंक मिल जाते हैं तो वो प्रतिबंध की जद में आ जाता है। इसका मतलब हुआ कि अगर कोहली को 16 जनवरी 2020 से पहले डिमेरिट अंक मिल जाता तो उन पर प्रतिबंध लग जाएगा।भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को जनवरी 2018 के बाद से तीन डिमेरिट अंक मिल चुके हैं। (फाइल फोटो)
भारतीय टीम (Indian Team) को अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के विरूद्ध तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसकी आरंभ दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे में होगा, जबकि तीसरा मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश व वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी।
क्या कहते हैं आईसीसी के नियम
1. जब किसी खिलाड़ी को दो वर्ष के अंदर चार या इससे अधिक डिमेरिट अंक मिलते हैं तो ये अंक मिलकर एक निलंबन अंक के बराबर हो जाता है व खिलाड़ी पर प्रतिबंध लग जाता है।
3. डिमेरिट अंक किसी खिलाड़ी के मैदान पर व्यवहार से संबंधित होते हैं। इसकी अवधि 24 महीने के लिए निर्धारित की गई है।