हमारे सामने कई बातें ऐसी है जो आज भी रहस्य हैं और संभवतः ये रहस्य ही बनी रहेगीं। विज्ञान के पास इन बातों का कोई प्रमाणिक उत्तर नहीं है। ये बातें सदियों से एक अनसुलझी पहेली हैं। इन्हीं में से एक है मृत्यु लेकिन हिंदू धर्म ग्रंथ शिव महापुराण में ऐसी कई बातों का उल्लेख मिलता है, जिनसे मृत्यु आने के पहले मृत्यु का संकेत मिलता है।
शिव पर गिद्ध, कौवा-
शिवपुराण में भगवान शिव ने बताया है कि मनुष्य के सिर पर यदि गिद्ध, कौवा अथवा कबूतर आकर बैठ जाए, वह एक महीने के भीतर ही मर जाता है।
त्रिदोष में नाक बहना-
त्रिदोष (वात, पित्त, कफ) में जिसकी नाक बहने लगे, उसका जीवन पंद्रह दिन से अधिक नहीं चलता है।
जल में परछाई न दिखना-
जब किसी व्यक्ति को जल, तेल, घी और दर्पण में अपनी परछाई न दिखाई दे, तो समझना चाहिए कि उसकी आयु 6 माह से अधिक नहीं है।
बायां हाथ का फड़कना-
जब किसी मनुष्य का बायां हाथ लगातार एक सप्ताह तक फड़कता ही रहे, तब उसका जीवन एक मास ही शेष रहता है।
चन्द्रमा का काला दिखना-
यदि किसी व्यक्ति को चंद्रमा और सूर्य काले दिखाई देने लगते हैं और संपूर्ण दिशाएं जिसे घूमती दिखाई देती हैं, उसकी मृत्यु 6 महीने के अंदर हो जाती है।