आपका बिजली (Electricity May Cheaper Soon) का बिल जल्द कम होने कि सम्भावना है। दरअसल एक अगस्त से बिजली खरीद (Electricity Generation Companies) के जो नए नियम लागू हुए हैं, उससे बिजली पैदा करने वाली कंपनियों की लागत घट गई है। इसीलिए माना जा रहा है कि बिजली की कीमतों में कमी आ सकती है। ऐसे में हर महीने बिजली बिल (Electricity Monthly Bill) पर कम खर्च होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सारे मुद्दे को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने सभी रेगुलेटर्स को चिट्ठी लिखकर बोला है कि बिजली की दरों में कमी की जाए व इसका लाभ कंज्युमर को भी दिया जाए।
बिजली के बिल में हर महीने होगी बड़ी बचत- ऐसा अनुमान है कि कि ग्राहक को हर 100 युनिट पर 10 रुपये की बचत हो सकती है।
नए नियमों से बिजली कंपनियों को हुआ 4500 करोड़ का फायदा- नये नियमों के मुताबिक अब डिस्कॉम को बिजली खरीदने के लिए एडवांस पेमेंट करना होता है। एडवांस पेमेंट करने या पत्र ऑफ क्रेडिट देने के बाद ही पॉवर जेनरेशन कंपनियां अब बिजली देती हैं।