Breaking News

अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में होगी पेगासस जासूसी कांड पर सुनवाई, कोर्ट ने स्वीकार की याचिका

पेगासस जासूसी मामले पर अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार एन राम की याचिका वकील कपिल सिब्बल ने सीजेआई के सामने रखी साथ ही जल्द सुनवाई की प्रार्थना की. सीजेआई ने अगले हफ्ते सुनवाई के आश्वासन दिया है.

इसके तहत देश की रक्षा या गंभीर अपराध की निगरानी के मामलों में उच्चस्तरीय अनुमति पर फोन टैपिंग हो सकती है. किसी राज्य में गृह सचिव स्तर से मिलने वाली अनुमति के बाद 60 दिन तक किसी फोन की टैपिंग हो सकती है. इसे अधिकतम 180 दिन तक जारी रह सकता है.

स्मार्ट फोन में उपलब्ध तमाम तरह के ऐप में डाली गई जानकारी की चोरी, कॉल या मैसेज के ज़रिए की गई बातचीत के लीक होने को लेकर यह कानून अलग से कुछ नहीं कहता है.

लेकिन ऐसे मामलों को देखने के लिए के लिए डेटा प्रोटेक्शन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का गठन अभी तक नहीं हुआ है. 2018 में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी एन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता वाले आयोग ने डेटा सुरक्षा पर सिफारिश सरकार को सौंपी थी.

 

About News Room lko

Check Also

भारत का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-अगस्त में 7.4% बढ़कर 11.6 करोड़ टन हुआ, सरकार ने जारी किए आंकड़े

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान लौह अयस्क और मैंगनीज अयस्क के उत्पादन ...