Breaking News

पाकिस्तान: Imran Khan की कुर्सी पर लटकी तलवार, अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद राष्ट्रपति से की ये मांग

पाकिस्तान  में प्रधानमंत्री इमरान खान  पर सत्ता छिन जाने का मंडरा रहा खतरा अब टल गया है.विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद इमरान खान अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गए हैं.

अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद पीएम खान अब अपने असली रंग-ढंग में आ गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति से एकाएक संसद भंग करने की सिफारिश कर डाली है.

पीएम इमरान खान ने कहा है, ‘मैंने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए लिखा है. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए. मैं पाकिस्तान के लोगों से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं.’

खान ने कहा, ‘मैं स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को बधाई देता हूं. अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ एक विदेशी साजिश थी. पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उन पर कौन शासन करेगा.’ आज के सत्र की अध्यक्षता सूरी ने की थी. क्योंकि विपक्षी दलों ने स्पीकर असद कैसर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव दायर किया था.

About News Room lko

Check Also

बेनजीर की बेटी ने ली नेशनल असेंबली के सदस्य के तौर पर शपथ; पिता ने दी बधाई, भाई ने बताया ऐतिहासिक पल

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा ...