बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. यह फिल्म इसी महिने 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो रही है. फिल्म ‘लव आज कल से कार्तिक और सारा पहली बार बड़े पर्दे पर एक-साथ नजर आएंगे. इसी बीच इन दोनों का बेहद खास वीडियो सामने आया है. यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया वीडियो :
इस वीडियो में कार्तिक सारा को अपनी गोद में उठाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की गोद में सारा अली खान हंसती हुई नजर आ रही हैं, कार्तिक-सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है, इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. सारा और कार्तिक के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
फिल्म में अहम भूमिका निभाएगें ये एक्टर:
फिल्म के ट्रेलर ने सबका दिल जीता ही, साथ ही इसके गानों ने भी फैंस के दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वही इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी अहम भूमिका में हैं.