Breaking News

खत्म हुआ 5G का इंतज़ार इस दिन पीएम मोदी भारत में लॉन्च करेंगे 5G सर्विस, 4G से होगा महंगा ?

5G सर्विस भारत में 1 अक्टूबर को ऑफिशियल लॉन्च हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी India Mobile Congress के दौरान भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च करेंगे।कार्यक्रम के आयोजक इंडियन मोबाइल कांग्रेस ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया था।

जिसमें एक पोस्टर शेयर किया गया था। इस पोस्ट में 1 अक्टूबर को पीएम मोदी द्वारा 5जी सर्विस के रोलआउट की जानकारी दी गई थी। हालांकि, ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया है।

पिछले काफी समय से इस दिन का इंतजार किया जा रहा है। भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल आदि जल्द ही अपनी 5G सर्विस शुरू करने वाले हैं। 5G सर्विस लॉन्च होने की जानकारी नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने शनिवार यानी 24 सितंबर, 2022 को ट्वीट कर दी है।

इस कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और सीओएआई मिलकर करते हैं। 5जी ऑक्शन के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि 12 अक्टूबर तक देश में 5जी सर्विसेस शुरू हो जाएंगी। IMC 2022 एशिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी एकजीवीशन है।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...