Breaking News

‘यहां लोगों के बीच कोई बंटवारा नहीं हो सकता’, हिंदुओं पर हुए हमले पर बोले मोहम्मद यूनुस

बांग्लादेश में भले ही हिंसा थम गई है, मगर तनाव अभी भी बना हुआ है। इस बीच, देश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अल्पसंख्यकों पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां हर कोई बिना डरे हुए अपने धर्म का पालन कर सके और किसी भी मंदिर की रखवाली न करनी पड़े।

बांग्लादेश एक बड़ा परिवार
जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू नेताओं से यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश एक बड़ा परिवार है और प्रत्येक नागरिक के अधिकार को बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, ‘हमारी जिम्मेदारी हर नागरिक के अधिकारों को स्थापित करना है। हमारा काम हर नागरिक के लिए न्याय सुनिश्चित करना है। हमारे देश में लोगों के बीच कोई बंटवारा नहीं हो सकता। सभी नागरिक एक समान हैं। अंतरिम सरकार देश के हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।’
विज्ञापन

भगवान कृष्ण से आशीर्वाद मांगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक हिंदू नेता ने बताया कि यूनुस ने सभी के लिए समृद्धि और सद्भाव के लिए भगवान कृष्ण से आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा, उन्होंने जलमग्न क्षेत्रों में उत्सवों को मनाने से मना कर दिया और लोगों को राहत साम्रगी व भोजन भेजा।

About News Desk (P)

Check Also

‘इमरान खान पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलाने पर नहीं किया जा रहा विचार’, सरकार का हाईकोर्ट में जवाब

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ...