Breaking News

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में देखने को मिली दैनिक मामलों में भारी कमी, पिछले 24 घंटे में आए 11 हजार केस

भारत कोरोना महामारी की तीसरी लहर की जद से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार जारी गिरावट राहत देने वाली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 499 नए केस दर्ज होने के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,29,05,844 पर पहुंच गया जबकि इस दौरान 255 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,13,481 हो गई।

मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.52 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में अब तक कुल 4,22,70,482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.13 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

About News Room lko

Check Also

साइबर क्राइम की 17.82 लाख शिकायतें, बचे 5489 करोड़ रुपये; 9.42 लाख सिम तो 263348 IMEI ब्लॉक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में सभी प्रकार के साइबर अपराधों से समन्वित और व्यापक ...