Breaking News

ड्यूटी के दौरान जवान की मौत, सूचना मिलते ही गांव में मचा कोहराम

गोरखपुर। जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ददरी गांव निवासी रामसेवक गौड (40) की शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान रुड़की के मिलिट्री हॉस्पिटल में मौत हो गई। शनिवार को सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।

जानकारी के मुताबिक बरेली हेड क्वार्टर से सम्बंधित जवान रामसेवक गाउन रुड़की में तैनात थे। शुक्रवार की रात उन1की तबीयत खराब हो गई। अधिकारियों ने इलाज के लिए उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी। वह वर्ष 2001 में बेंगलुरु से सेना पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।

रामसेवक इन दिनों से सीएमपी में नायक पद पर तैनात थे। बड़हलगंज पुलिस व सेना के अधिकारियों द्वारा परिजनों को बताया गया है कि शनिवार को 4:00 बजे रामसेवक की मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर रुड़की स्थित हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखी गई है। 15 अगस्त के कारण पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...