Breaking News

यूपी-बिहार और झारखंड में अगले 24 घंटे होगी लगातार बारिश, यहाँ देखें अपने राज्य का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर में पिछले 24 घंटे में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

राजस्थान के करौली में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. पांचना बांध के 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन राजधानी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग ने बिहार में मंगलवार और बुधवार को कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने सोमवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश और वज्रपात होने की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 4 अगस्त तक राज्य में व्यापक रूप से ज्यादा बारिश होने की भविष्यवाणी की है.

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...