Breaking News

घर से ही कर सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने समेत RTO के ये 18 काम, जानें- क्या हैं नए नियम

बैंक से लेकर सरकारी विभागों के कई काम अब ऑनलाइन तरीके से ही हो रहे हैं. ऐसे में अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम ऑनलाइन होने वाले है. अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या उसे रिन्यू करवाना हो, इसके लिए आपको आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई काम आसानी से घर बैठे ही कर सकेंगे. दरअसल, हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन नियमों में बदलाव किया है और आरटीओ के कई कामों को ऑनलाइन तरीके से करवाने का फैसला किया है.

मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि आरटीओ से जुड़े 18 काम ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं. इन कामों के लिए आपको आरटीओ के दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है. दरअसल, मंत्रालय ने आधार-प्रमाणीकरण आधारित संपर्क रहित सर्विस की शुरुआत की है, जिसके तहत आप घर बैठे ऑनलाइन ही आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि सरकार की ये नई सर्विस क्या है और किन-किन सर्विस में इसका फायदा उठाया जा सकता है…

क्या है ये सर्विस?

आधार-प्रमाणीकरण के आधार पर आप वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी 18 तरह की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपके लाइसेंस को आधार कार्ड से रजिस्टर करना होगा, इसके बाद आप कई तरह से सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से ही ले सकते हैं. इन सर्विस में लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल, ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलना आदि शामिल है.

क्या करना होता है?

आपको ड्राइविंग लाइंसेस को आधार कार्ड से लिंक करना होगा. इसके लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.Gov.In पर जाएं, यहां अपने राज्य और शहर का चुनाव करना होगा. इसके बाद आपको लर्निंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसमें एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि की जानकारी देनी होगी. साथ ही इसे आधार कार्ड से लिंक करना होगा.

फिर ये काम कर सकेंगे ऑनलाइन

– लर्नर्स लाइसेंस
– ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू, जिसमें ड्राइविंग टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती हो.
– डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस.
– ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवाना.
– अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना.
– लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को छोड़ना.
– मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन.
– पूरी तरह से निर्मित बॉडी के साथ मोटर वाहन के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन.
– पंजीकरण का डुप्लीकेट प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवेदन.
– पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए एनओसी प्रदान करने के लिए आवेदन.
– मोटर वाहन के लिए स्वामित्व के हस्तांतरण के लिए आवेदन.
– पंजीकरण प्रमाणपत्र में पते के परिवर्तन की सूचना.
– मान्यताप्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण हेतु आवेदन.
– राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन.
– राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन को नया पंजीकरण चिह्न सौंपने के लिए आवेदन.
– राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन को नया पंजीकरण चिह्न सौंपने के लिए आवेदन.
– किराया खरीद करार की अनुशंसा.

About Ankit Singh

Check Also

रिलायंस जियो के नतीजे जारी; मुनाफा 13% बढ़कर ₹5337 करोड़ हुआ, आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने अपने नतीजे जारी कर ...