Breaking News

ये हैं 1000 रुपये से कम कीमत के शानदार वायरलेस हेडफोन, जानें इनके दमदार फीचर

आप अगर कम पैसों में वायरलेस हेडफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास विकल्पों की कमी नहीं है. भारतीय बाजार में ऐसे कई वायरलेस हेडफोन उपलब्ध हैं जो कि कम कीमत में भी शानदार साउंड और क्वालिटी देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे वायलरेस हेडफोन के बारे में बताएंगे जिनके दाम 1500 रुपये से कम है और क्वालिटी भी दमदार है.

Zebronics Zeb-Thunder

– इस वायरलेस हेडफोन की बॉडी में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है.
– इसमें सॉफ्ट इयर कप दिए गए हैं.
– हेडफोन में बिल्ट-इन माइक के साथ दमदार बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज में 9 घंटे का बैकअप देती है.
– इसकी कीमत 699 रुपये है.

Sound One V10

– इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है, जिसकी रेंज 10 मीटर है.
– 200mAh की बैटरी दी गई है, जो 8 से 10 घंटे का बैकअप देती है.
– यूजर्स को Sound One V10 हेडफोन में शानदार साउंड के लिए 40mm ड्राइवर्स मिलते हैं.
– इसकी कीमत 790 रुपये है.

Leaf Bass

– आकर्षक डिजाइन, बेहतर साउंड के लिए डीप बास के साथ 40mm के ड्राइवर्स भी.
– हेडफोन में Hi-Fi माइक्रोफोन दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स कॉल पर बात कर सकते हैं.
– पावरफुल बैटरी मिलेगी, कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप प्रदान करती है.
– इसकी कीमत 899 रुपये है.

About Ankit Singh

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...