Breaking News

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने गोमती नदी में चलाया सफाई अभियान

लखनऊ। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने अपने प्रत्येक रविवार चलाये जा रहे सफाई अभियान के 163वें दिन रविवार को गोमती नदी से लगभग 3 कुंतल कचरा निकाला।

सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में आज रविवार सुबह 5:30 बजे गोमती नदी की सफाई अभियान का कार्य हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती तट पर आरम्भ हुआ। लगभग 3 दर्जन से अधिक स्वयं सेवियों ने गोमती नदी के अंदर से व बाहरी तट से कचरा, सिल्ट पालीथीन सड़े गले कपड़े तथा सैकड़ों की संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियां को एकत्रित करने का काम किया।

पर्यावरण सेना की अनुप्रिया खरवार, प्रिया जैन, विष्णु तिवारी, उदय सिंह, मुकेश चौरसिया, उत्तम सिंह, राजेश जोशी, भुवन पाण्डे, आनन्द वर्मा, जय सिंह तोमर, सुशांत वर्मा, आयुष बंसल, अनिल सिंह, जय सिंह, रमेश जैसवाल, मोहन साहू, अनुग्रह सिंह, शिवराज, कुलदीप वर्मा, रामकुमार बाल्मीकि इत्यादि ने गोमती नदी की सफाई के बाद मां गोमती की विधिवत आरती की। और शाशन-प्रशासन से गोमती नदी में गिरने वाले नालों को बंद करने की मांग की।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...