Breaking News

न्यूजीलैंड के विरूद्ध तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने14 रनों से पराजय का किया सामना

इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन जरूर है लेकिन वो न्यूजीलैंड दौरे (England vs New Zealand) पर ऐसी बचकानी हरकतें कर रही है जिसकी वजह से वो लगातार दो मैच पराजय चुकी है न्यूजीलैंड के विरूद्ध तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 14 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा इंग्लैंड को 181 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन अतिथि टीम 166 रन ही बना सकी लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम एक समय 15वें ओवर में दो विकेट पर 139 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने 21 गेंदों में अपने पांच विकेट गंवा दिए  वो 11 रन ही बना सकी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन (25 रन पर दो विकेट)  ब्लेयर टिकनर (25 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी  अपने बेकार शॉट सेलेक्शन की वजह से इंग्लैंड को पराजय झेलनी पड़ी

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 55 रन की पारी खेली वहीं उनके अतिरिक्त जेम्स विंस ने भी 49 रन बनाए दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी भी हुई लेकिन ये इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाफी थी गैंडहोम बने मैन ऑफ द मैच

ग्रैंडहोम बने कीवी टीम की जीत के हीरो
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे कॉलिन डी गैंडहोम (Colin de Grandhomme) , जिन्होंने 35 गेंदों में 55 रनों की तेज पारी खेली ग्रैंडहोम ने रॉस टेलर (24 गेंद में 24 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की  कीवी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए मार्टिन गप्टिल ने सात चौकों की मदद से 17 गेंद में 33 रन बनाकर न्यूजीलैंड को तेज आरंभ दिलाई हालांकि वो पैट ब्राउन की गेंद पर टॉम कर्रन को कैच थमा बैठे चार गेंद बाद कर्रन ने सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को भी साकिब महमूद के हाथों कैच करा दिया, उन्होंने छह रन बनाए डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर मैट पार्किंसन ने अपनी पांचवीं ही गेंद पर टिम सीफर्ट (07) को बोल्ड कर दिया जिससे आठवें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 69 रन हो गया

गैंडहोम ने 25 गेंद में 55 रन बनाए

ग्रैंडहोम  (Colin de Grandhomme)और टेलर ने इसके बाद पारी को संवारा ग्रैंडहोम ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए अपनी पारी में पांच चौके  तीन छक्के मारे कर्रन ने ग्रैंडहोम को लॉन्ग आन पर टॉम बेनटन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा साकिब ने इसके बाद टेलर को LBW किया टेलर ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया जबकि रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकरा रही थी जिमी नीशम (20)  मिचेल सैंटनर (15) ने इसके बाद टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचाया ये स्कोर इंग्लैंड पर भारी पड़ा  उसे पराजय मिली अब सीरीज का चौथा मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...