इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 55 रन की पारी खेली वहीं उनके अतिरिक्त जेम्स विंस ने भी 49 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी भी हुई लेकिन ये इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाफी थी। गैंडहोम बने मैन ऑफ द मैच
ग्रैंडहोम बने कीवी टीम की जीत के हीरो
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे कॉलिन डी गैंडहोम (Colin de Grandhomme) , जिन्होंने 35 गेंदों में 55 रनों की तेज पारी खेली। ग्रैंडहोम ने रॉस टेलर (24 गेंद में 24 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की व कीवी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। मार्टिन गप्टिल ने सात चौकों की मदद से 17 गेंद में 33 रन बनाकर न्यूजीलैंड को तेज आरंभ दिलाई हालांकि वो पैट ब्राउन की गेंद पर टॉम कर्रन को कैच थमा बैठे। चार गेंद बाद कर्रन ने सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को भी साकिब महमूद के हाथों कैच करा दिया, उन्होंने छह रन बनाए। डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर मैट पार्किंसन ने अपनी पांचवीं ही गेंद पर टिम सीफर्ट (07) को बोल्ड कर दिया जिससे आठवें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 69 रन हो गया।
गैंडहोम ने 25 गेंद में 55 रन बनाए
ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme)और टेलर ने इसके बाद पारी को संवारा। ग्रैंडहोम ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए अपनी पारी में पांच चौके व तीन छक्के मारे। कर्रन ने ग्रैंडहोम को लॉन्ग आन पर टॉम बेनटन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। साकिब ने इसके बाद टेलर को LBW किया। टेलर ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया जबकि रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकरा रही थी। जिमी नीशम (20) व मिचेल सैंटनर (15) ने इसके बाद टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचाया। ये स्कोर इंग्लैंड पर भारी पड़ा व उसे पराजय मिली। अब सीरीज का चौथा मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा।