Breaking News

जयपुर से कानपुर रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस औरैया में पलटी, घायलों को सैफई किया रेफर

• ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर बस पलटी, लगभग 20 सवारियां हुई घायल

औरैया में शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर दीपाली रेस्टोरेंट के पास जयपुर से कानपुर जा रही शताब्दी ट्रैवल्स की बस ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर पलट गई। जिससे बस में बैठी सवारियां घायल हो गईं।

👉झारखंड में सामने आया लव जिहाद का एक और मामला, धर्मांतरण का बनाया दबाव, युवती ने दी जान

बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलवाकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर घायल अवस्था में जिला अस्पताल औरैया भिजवाया।

जयपुर से कानपुर रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस औरैया में पलटी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात जयपुर से सवारियां लेकर शताब्दी ट्रैवल्स की एक बस कानपुर के लिए निकली थी। बस जैसे ही अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर लखनपुर के पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर पलट गई। जिससे बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये।

जयपुर से कानपुर रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस औरैया में पलटी

घायल अवस्था में उमेश तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी निवासी विद्यानगर बाबरपुर अजीतमल, विनय अग्रवाल पुत्र भूरेलाल निवासी चौबेपुर कानपुर, मुकेश पुत्र राम खिलाड़ी निवासी शाहपुर धौलपुर राजस्थान, हर्ष पुत्र हरी प्रसाद मसवानपुर कानपुर, अभिषेक पटेल पुत्र अवधेश पटेल निवासी रावतपुर कानपुर घायल हो गए।

जयपुर से कानपुर रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस औरैया में पलटी

वहीं दुर्घटना में घायल अवधेश पटेल पुत्र श्याम लाल निवासी रावतपुर, इंद्र नारायण पुत्र हरी सिंह निवासी अड्डा तुलसी इटावा, अचल पत्नी इन्द्रनारायण निवासी अड्डा तुलसी इटावा, अयांश पुत्र विजय सिंह निवासी गुरसहायगंज कन्नौज, शंकर पुत्र बाबू लाल निवासी कानपुर, सुनील पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश, विजय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गुरसहायगंज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सैफई रेफर कर दिया।

जयपुर से कानपुर रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस औरैया में पलटी

हादसे की जानकारी होते ही जिला अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। वहीं अन्य मामूली घायलों को घर तक पहुंचाने हेतु अन्य इंतजाम किये गए।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

सावन में रुद्राभिषेक से होती है 18 तरह के फल की प्राप्ति, सभी राशियों के लिए ये है पूजन विधि

वाराणसी:  सर्वदेवात्मको रुद्र: सर्वे देवा: शिवात्मका अर्थात सभी देवताओं की आत्मा में रुद्र (शंकर जी) ...