Breaking News

हज करने पैदल ही निकल पड़ा यह भारतीय, 8600 KM चलकर पहुंचा मक्का

हते हैं जुनून अगर हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। केरल के रहने वाले इस शख्स ने केरल से हज के पवित्र शहर मक्का की यात्रा पैदल ही नाप ली। पिछले साल 2 जून को शुरू की अपनी इस यात्रा में इस शख्स ने 370 दिनों में 8600 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही नाप ली। अपनी इस यात्रा में यह शख्स पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत और अंत में सऊदी अरब होते हुए पवित्र शहर मक्का पहुंचा।

केरल के मलप्पुरम जिले के वलनचेरी के रहने वाले शिहाब छोटूर ने 2 जून 2022 को हज करने के लिए सऊदी अरब के लिए अपनी मैराथन यात्रा शुरू की। वह इसी महीने मक्का पहुंचे हैं। अपनी पैदल यात्रा के दौरान, शिहाब ने भारत, पाकिस्तान, ईरान, इराक और कुवैत की यात्रा की और मई के दूसरे सप्ताह में कुवैत से सऊदी अरब की सीमा पार की।

केरल का यह शख्स एक यूट्यूबर भी है। अपनी इस यात्रा को इसने नियमित रूप से अपने चैनल में अपडेट भी किया। इसने अपनी इस यात्रा में हर उस लम्बे को कैद किया, जो उसने केरल से मक्का तक के बीच महसूस किया। पिछले साल जून में अपनी हज यात्रा शुरू करने के बाद, शिहाब वाघा सीमा पर पहुंचने से पहले देश के कई राज्यों से गुजरा, जिसके माध्यम से वह पाकिस्तान में प्रवेश करना चाहता था।

सऊदी अरब में प्रवेश करने के बाद, शिहाब इस्लामिक तीर्थ स्थल मदीना पहुंचा। मक्का जाने से पहले शख्स ने मदीना में 21 दिन बिताए थे। शिहाब ने मदीना और मक्का के बीच की 440 किलोमीटर की दूरी नौ दिनों में तय की। शिहाब अपनी मां ज़ैनबा के केरल से शहर आने के बाद हज यात्रा करेंगे।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...