Breaking News

लीजेंड्री कोरियोग्राफर सरोज खान की पहली डेथ एनिवर्सरी पर भूषण कुमार ने लिया ये बड़ा फैसला

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी लीजेंड्री कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) को संगीतमय ट्रिब्यूट देने का फैसला टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कर लिया है. सरोज खान का निधन 3 जुलाई 2020 में मुंबई में हुआ था.

सरोज खान जिनका असली नाम निर्मला किशनचंद साधू सिंह नागपाल था, उन्होंने अपने नृत्य और अपनी अदाओं की समझ से देश कई प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों को नाच सिखाया.

उन्होंने कई अभिनेताओं को नाचने का गुर सिखाया और लोगों के बीच उन्हें सफलता दिलाई. बॉलीवुड में 80 और 90 का दशक सरोज खान के नाम रहा. श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित तक, सरोज ने इन सभी को नृत्यकला का प्रशिक्षण दिया.

भूषण कुमार ने सरोज खान की लाइफ पर बायोपिक बनाने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. सरोज खान अपने फिल्मी सफर में बेहद सफल रहीं हालांकि इसके लिए काफी संघर्ष किया था. उनकी पर्सनल लाइफ अच्छी नहीं रही.

सरोज खान के बायोपिक में उनकी लाइफ से जुड़े कई अनछुए पहलुओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा.इस फिल्म से जुड़ी आगे की जानकारी भी जल्द दी जाएगी.

About News Room lko

Check Also

रिलीज़ होते ही लोकप्रिय हुआ गायक रविंद्र सिंह का नया भक्ति गीत “श्याम तेरी अदाएं”

मुंबई (अनिल बेदाग)। बहुमुखी गायक रविन्द्र सिंह का नया भक्ति गीत श्याम तेरी अदाएं रिलीज़ होते ...