टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के बीच नजदीकियों की खबर अक्सर सुनने को मिलती हैं. दोनों सेलेब्रिटी की सोशल मीडिया एक्टिविटीज से ऐसे इशारे मिलते हैं.
इंटरव्यू में सुनील ने कहा कि ‘आथिया लंदन में अपने भाई अहान के साथ है. दोनों भाई बहन वहां हॉलीडे पर गए हुए हैं. बाकि आप उनसे चेक कर सकते हैं’. लेकिन जब सुनील से आथिया और राहुल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वो दोनों एकसाथ काफी अच्छे लगते हैं.
कुछ दिन पहले सुनील ने बेटे अहान के साथ केएल राहुल की एक तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया ‘माई लव, माई स्ट्रैंथ’ लेकिन जब सुनील से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल और अहान अच्छे दोस्त हैं, वो मैसेज दोनों के लिए था, राहुल मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं.
इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और वहां केएल राहुल (KL Rahul) के साथ अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने दोनों के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है