Punjab National Bank (PNB) ने अपने उपभोक्ताओं को ट्वीट कर कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताया है जिनसे धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा जा सकता है।
बैंक के अनुसार, किसी भी सुझाए गए ऐप्लीकेशन को अन्स्टॉल नहीं करना चाहिए जैसे Quicksupport, Anydesk, VNC, UltraVNC, TeamViewer, Ammyy, SeeScreen, BeAnywhere, LogMein आदि। इसके अलावा Punjab National Bank (Punjab National Bank) ने कहा है कि किसी ई-मेल, टेक्सट मैसेज या व्हाट्सऐप से मिलने वाले ऐसे लिंक से सावधान रहें, जो आपको थर्ड पार्टी या किसी अज्ञात स्रोत से APP डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। ऐसे लिंक या एप आपके खाते को साफ कर सकते हैं।
बैंक ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने पिन या OTP को मोबाइल फोन या ईमेल के जरिये शेयर नहीं करना चाहिए। बैंक से कोई पूछताछ या किसी काम के लिए संपर्क करना हो तो गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन के जरिए इंटरनेट पर खोजने के बजाय बैंक की अधिकृत वेबसाइट पर ‘Contact Us’ लिंक पर जाएं।
बैंक ने आगे कहा कि अपने बैंक या किसी दूसरे संगठन से होने का दावा करने वाले फोन कॉल, टेक्सट मैसेज और ईमेल का जवाब न दें। जब भी आपको कोई OTP मैसेज आए, तो पूरे मैसेज को पढ़ें, न सिर्फ OTP।