तुर्की में 99 टन सोना खोजा गया है। खबरों के मुताबिक इसकी कीमत 6 अरब डॉलर से ज्यादा बताई जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह रकम कई देशों की सकल घरेलू उत्पाद से भी ज्यादा है. सोने के इतने बड़े खान की खोज फाहरेटिन पाईराज नाम एक शख्स ने की है।
इस साल तुर्की ने सोने के उत्पादन को लेकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2020 में तुर्की में 38 टन सोने का उत्पादन किया गया है. यहां के उर्जा मंत्री फेथ डॉनमेज़ (Faith Donmez) ने सितंबर महीने में ही लक्ष्य रखा था कि तुर्की को करीब 100 टन सोना उत्पादन करना है.
तुर्की में सोने के इतने बड़े खादान के बारे में पता चलने के बाद इसकी कीमत आंकी गई है. यह कीमत करीब 6 अरब डॉलर से भी ज्यादा बताई जा रही है, जोकि कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. जबकि, मालदीव की जीडीपी 4.87 अरब डार है. बुरुंडी, बारबाडोस, गुयाना, मॉन्टेनेगरो, मॉरिशियाना की जीडीपी 6 अरब डॉलर से बहुत कम है.