![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2019/09/Kadai-paneer-copied-1024x915.jpg)
सामग्री:
पनीर – 300 ग्राम
प्याज – 2 बड़ी (चौकोर टुकड़ों में कटी)
शिमला मिर्च – 1 (चौकोर टुकड़ों में कटी)
टमाटर – 3
हरी मिर्च – 2
काजू – 12
ऑयल – 2-3 टेबल स्पून
हरा धनिया – 3 टेबल स्पून (बारीक कटा)
हींग – 1 पिंच
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी – 1/3 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
कसूरी मेथी – 1 टेबल स्पून
अदरक का पेस्ट – 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
लाल मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार
कढ़ाई पनीर की रेसिपी:
1.कढ़ाई पनीर बनाने के लिए पनीर को 1 इंच के लंबे चौकोर टुकड़ों में काट लें, प्यार को चौकोर टुकड़ों में काटें व शिमला मिर्च को पानी से अच्छे से साफ़ करने के बाद इसे भी चौकोर टुकड़ों में काट लें।
2.अब गहरे तले वाले एक पैन में 3 चम्मच ऑयल मद्धम आंच पर गर्म करें व इसमें पनीर के टुकड़े डालकर आराम से चलाएं व 2 मिनट बाद ही गैस बंद कर पनीर के टुकड़ों को कढ़ाई से निकाल लें। ध्यान रखिए अगर आप ज्यादा देर तक पनीर को तलेंगे तो ये रबर की तरह हार्ड हो जाएगा।
3.अब इसी पैन में शिमला मिर्च व कते हुए प्याज डालकर डालकर इसे कुरकुरा होने तक चलाते हुए भूनें।
4.इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च व काजू को मिक्सी में डालकर इसका बारीक पेस्ट बना लें। एक बार फिर से पैन को आंच पर चढ़ाएं। अब इसमें जीरा डालकर तड़काइये फिर इसमें धनिया, हल्दी पाउडर, हींग व कसूरी मेथी डालकर अच्छे से भून लें। फिर इसमें टमाटर, कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, काजू का पेस्ट व लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को हलकी आंच पर तब तक भूनते रहें जब तक मसाला व ऑयल भिन्न भिन्न न दिखाई देने लगे।
5.इसके बाद इसमें गरम मसाला व नमक डालकर मिलाएं व ऊपर से आधा कप पानी डालकर मिला लीजिए। फिर इसमें फ्राई किए हुए पनीर के टुकड़े, शिमला मिर्च व प्याज डालकर अच्छे से मिलाएं व ऊपर से हरा धनिया डालें।
अब इसे ढक्कन से बंद का 3 से 4 मिनट तक तब तक पकाएं जब तक सारे मसाले सब्जियों में अच्छे से अब्सॉर्ब हो जाए। अब ढक्कन को खोलकर देखिए कि सब्जी अच्छे से पक गयी है या नहीं। अगर सब्जी पक चुकी है तो इसे एक सर्विंग बाउल में निकालकर ऊपर से हरा धनिया बुरक दें।
आप इसे रोटी, नान या पराठे के साथ मजे से खा सकते हैं।