Breaking News

होटल स्टाइल कढाई पनीर बनाने के लिये देखे यह सरल विधि

कढ़ाई पनीर रेसिपी (Kadai Paneer Recipe) ज़्यादातर लोगों को पनीर की सब्जी बहुत ज्यादा अच्छी लगती है पनीर स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा होता है शायद यही वजह है कि ज़्यादातर पार्टीज में पनीर की एक डिश जरूर होती है आपने कढ़ाई पनीर कई बार महंगे रेस्तरां में खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी इस सब्जी को बनाने के लिए अपने किचन में हाथ आजमाया है अगर नहीं! तो आइए आज सीखते हैं कि कैसे बनाना है कढ़ाई पनीर (Kadai Paneer Recipe)

सामग्री:
पनीर – 300 ग्राम
प्याज – 2 बड़ी (चौकोर टुकड़ों में कटी)

शिमला मिर्च – 1 (चौकोर टुकड़ों में कटी)
टमाटर – 3
हरी मिर्च – 2

काजू – 12
ऑयल – 2-3 टेबल स्पून
हरा धनिया – 3 टेबल स्पून (बारीक कटा)
हींग – 1 पिंच
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी – 1/3 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
कसूरी मेथी – 1 टेबल स्पून
अदरक का पेस्ट – 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
लाल मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार

कढ़ाई पनीर की रेसिपी:

1.कढ़ाई पनीर बनाने के लिए पनीर को 1 इंच के लंबे चौकोर टुकड़ों में काट लें, प्यार को चौकोर टुकड़ों में काटें  शिमला मिर्च को पानी से अच्छे से साफ़ करने के बाद इसे भी चौकोर टुकड़ों में काट लें

2.अब गहरे तले वाले एक पैन में 3 चम्मच ऑयल मद्धम आंच पर गर्म करें  इसमें पनीर के टुकड़े डालकर आराम से चलाएं  2 मिनट बाद ही गैस बंद कर पनीर के टुकड़ों को कढ़ाई से निकाल लें ध्यान रखिए अगर आप ज्यादा देर तक पनीर को तलेंगे तो ये रबर की तरह हार्ड हो जाएगा

3.अब इसी पैन में शिमला मिर्च  कते हुए प्याज डालकर डालकर इसे कुरकुरा होने तक चलाते हुए भूनें

4.इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च  काजू को मिक्सी में डालकर इसका बारीक पेस्ट बना लें एक बार फिर से पैन को आंच पर चढ़ाएं अब इसमें जीरा डालकर तड़काइये फिर इसमें धनिया, हल्दी पाउडर, हींग  कसूरी मेथी डालकर अच्छे से भून लें फिर इसमें टमाटर, कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, काजू का पेस्ट  लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को हलकी आंच पर तब तक भूनते रहें जब तक मसाला  ऑयल भिन्न भिन्न न दिखाई देने लगे

5.इसके बाद इसमें गरम मसाला  नमक डालकर मिलाएं  ऊपर से आधा कप पानी डालकर मिला लीजिए फिर इसमें फ्राई किए हुए पनीर के टुकड़े, शिमला मिर्च  प्याज डालकर अच्छे से मिलाएं  ऊपर से हरा धनिया डालें

अब इसे ढक्कन से बंद का 3 से 4 मिनट तक तब तक पकाएं जब तक सारे मसाले सब्जियों में अच्छे से अब्सॉर्ब हो जाए अब ढक्कन को खोलकर देखिए कि सब्जी अच्छे से पक गयी है या नहीं अगर सब्जी पक चुकी है तो इसे एक सर्विंग बाउल में निकालकर ऊपर से हरा धनिया बुरक दें
आप इसे रोटी, नान या पराठे के साथ मजे से खा सकते हैं

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...