Breaking News

यह चोर गिरोह सिर्फ ऑडी, फॅार्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू जैसी कारों की करता था चोरी, 112 लग्जरी गाडिय़ां बरामद

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने कंडम वाहनों के इंजन व चेसिस नंबर पर चोरी की गाडिय़ां बेचने वाले गैंग के सात और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 62 लग्जरी कारें बरामद की हैं. इससे पहले 21 जून को पुलिस ने गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार करके 50 गाडिय़ां बरामद की थीं. इसे मिलाकर लखनऊ पुलिस इस मामले में कुल 112 गाडिय़ां बरामद कर चुकी है. जो कि, पूरे देश में यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि 21 जून को चिनहट पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए कार बाजार डीलरों, स्कैप कारोबारी, ब्रोकरों व वाहन चोरों को पकड़ा था. इनसे पूछताछ में गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के नाम पता चले थे. वहीं, जांच में यह भी सामने आया था कि कानपुर के कई स्पेयर व ऑटो पार्ट कारोबारी चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगाई गई थीं.

सोमवार रात पुलिस ने कमता तिराहे के पास से गैंग के सदस्य कानपुर के नजीराबाद निवासी सतपाल सिंह और फजलगंज निवासी मनोज कुमार उर्फ बऊआ को गिरफ्तार किया. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके पांच साथी एक फारच्यूनर गाड़ी की डील करने के लिए लखनऊ आए हैं और पीजीआई थानाक्षेत्र के कल्ली पश्चिम इलाके में मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने कल्ली पश्चिम स्थित सपना कार बाजार के पास दबिश देकर फारच्यूनर में सवार पांच अभियुक्तों कानपुर के चमनगंज निवासी ऐनुलहक, विकास जायसवाल, रेल बाजार निवासी इसरार, बजरिया निवासी जियाउल हक और नौबस्ता के विनोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरोपियों की निशानेदही पर अलग-अलग स्थानों पर डम्प करके रखी गई चोरी की 62 लग्जरी गाडिय़ां बरामद की गईं.

ऑटो पार्ट के व्यवसाय की आड़ में करते थे यह धंधा 

डीसीपी पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मनोज कुमार, ऐनुलहक, विकास जायसवाल और जियाउल हक की कानपुर नगर में ऑटो व स्पेयर पार्ट्स की दुकान है. इसकी आड़ में यह लोग चोरी के वाहनों का धंधा करते थे. वह लोग चोरी की गाडिय़ों के फर्जी पेपर बनाकर ग्राहकों को बेचने का काम करते हैं.

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सतपाल सिंह इनका लीडर है. वह कई वर्षों से कबाड़ और चोरी की गाडिय़ों को खरीदने का काम करता है. इसके अलावा इसरार कार का मैकेनिक है और ग्राहकों को तलाशने का काम करता है. वहीं, विनोद शर्मा का कानपुर में गाडिय़ों की डेन्टिंग-पेटिंग का वर्कशॉप है. इसके अलावा वह गाडिय़ां चुराने और चोरी की कारों पर कंडम वाहनों का इंजन व चेसिस नंबर डालने का काम करता था.

साल में दो बार बैंकॉक में होती थी मीटिंग

एडीसीपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में 21 जून को गिरफ्तार करके जेल भेजे गए मोहम्मद रिजवान के बैंकॉक में होटल और रेस्त्रां हैं. जांच में सामने आया कि गैंग से जुड़े सभी लोग साल में दो बार बैंकॉक जाते थे. इस दौरान वह लोग रिजवान के होटल में ही रुकते थे. जहां, काली कमाई के रुपयों से खरीदारी व अय्याशी करते थे. इसके अलावा अन्य वाहनों की खेप के सम्बंध में बैठक होती थी. एसीपी ने बताया कि सोमवार देर रात गिरफ्तार किए गए मनोज कुमार और विकास जायसवाल हाल ही में बैंकॉक होकर आए थे. उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री से इसके सबूत मिले हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में AdMad का आयोजन

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा कॉलेज परिसर में ...