लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन शहरों के बीच सस्ती एसी बस सेवा का विस्तार करने की योजना बनायी है।बुधवार से शुरू हो रही इस सेवा के अंतर्गत अवध बस डिपो की जनरथ बसें लखनऊ से आजमगढ़,इलाहाबाद व डुमरियागंज के लिए चलेंगी।इन एसी जनरथ बस सेवाओं का किराया साधारण बस से कुछ ही ज्यादा होगा।
रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि तीन जनरथ एसी बसें अवध डिपो के बस बेड़े में शामिल की गई हैं। बुधवार से यह बसें कैसरबाग बस स्टेशन से आजमगढ़, इलाहाबाद व डुमरियागंज के लिए चलेंगी।
ज्ञातव्य हो कि अवध बस डिपो की जनरथ बस सेवा का संचालन गोरखुपर के बीच शुरू किया गया है।