Breaking News

अमेठी की तीन पीढ़िया राहुल से मांग रही हिसाब: शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात जाकर वहां के विकास का मखौल उड़ा रहे राहुल से अमेठी की जनता पिछली तीन पीढ़ियों के प्रतिनिधित्व का हिसाब मांग रही है। शाह ने राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज अमेठी की धरती से मैं कांग्रेस के शाहजादे (राहुल) से भी पूछना चाहता हूं कि तीन पीढ़ियों तक आपने अमेठी को क्या दिया। आप हमारे तीन साल का हिसाब मांगते हैं, अमेठी की जनता आपसे तीन पीढ़ियों का हिसाब मांगती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी में विकास के दो माडल हैं। एक गांधी-नेहरू परिवार का मॉडल और दूसरा मोदी मॉडल। कांग्रेस करीब 70 साल तक पंचायत से लेकर संसद तक की सरकार चलाती रही। राहुल गुजरात के विकास पर सवाल पूछ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि राहुल बाबा आप हिसाब दीजिये कि आपके परनाना, दादी, पिताजी और माताजी सत्ता में रहे, मगर अमेठी के विकास का काम मोदी जी को क्यों करना पड़ रहा है? आप गुजरात जाकर वहां के विकास का माखौल उड़ा रहे हैं। तनिक अमेठी को देख लीजिये आपने क्या बंटाधार करके रखा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आज पूछना चाहता हूं कि राहुल जी आप इतने साल से सांसद है, मगर अब तक अमेठी में कलेक्टर कार्यालय क्यों नहीं बना? टीबी अस्पताल क्यों नहीं बना? आकाशवाणी का एफएम क्यों नहीं आया? गरीबों को आवास क्यों नहीं मिले? गोमती के कटान से गांवों को सुरक्षा क्यों नहीं मिली?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज हिसाब देने आया हूं।’’ उन्होंने कहा कि राहुल पूछते हैं कि मोदी ने क्या किया? जब आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, तब उत्तर प्रदेश सरकार को वित्त आयोग से दो लाख अस्सी हजार करोड़ रुपये मिलते थे। हमने उसे सात लाख दस हजार करोड़ रुपये दिये हैं। मोदी सरकार ने तीन साल में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, युवाओं इत्यादि के लिये 106 से ज्यादा योजनाएं लाई हैं। ‘‘शायद राहुल बाबा को 106 की गिनती भी नहीं आती है, इसलिये हमेशा सवाल पूछते हैं।’’

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...