बहराइच। जनपद के थाना खैरीघाट ग्राम अलीनगर निवासी महफूज पुत्र शमशाद अली आयु लगभग 23 वर्ष 15 सितंबर 2017 की शाम लगभग 6 बजे से लापता है।
लापता महफूज की पत्नी का कहना है कि 15 सितंबर 2017 की शाम लगभग 4 बजे रज्जब अली ने उनके पति महफूज को फोन कर के बुलाने पर शाम 6 बजे महफूज अपनी मोटरसाइकिल नंबर UP40 Y 9646 व मोबाईल जिसका नंबर 9838555763 है लेकर चला गया। तब से लेकर अब तक उसका व उसके मोटरसाइकिल एवं मोबाईल का कोई अता पता नहीं चल पाया है।
लापता महफूज की पत्नी ने अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने एवं रज्जब अली के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। लापता महफूज की पत्नी एवं गांव वालों को आशंका है कि उसके पति की हत्या कर दिया गया है।
Tags Bahraich District Mahfouz Shamshad Ali Thana Khairighat Village Alinagar
Check Also
जनता दर्शन में बोले डिप्टी सीएम- हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान
Lucknow। उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय ...