Breaking News

ट्रेनी पायलट युवती समेत तीन लोगों की मौत; डरबन उड़ान के बाद खराब मौसम में फंसा विमान

दक्षिण अफ्रीका में खराब मौसम के चलते फंसा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हादसे में विमान में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक प्रशिक्षु महिला पायलट भी शामिल है।

एरोनॉटिकल रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर ने बताया कि रविवार को लापता हुए विमान का मलबा पूर्वी क्वाजुलु-नताल प्रांत के ग्रेटाउन शहर के पास मिला है। बचाव केंद्र ने बताया कि विमान में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। क्वाजुलु-नताल प्रांतीय परिवहन और मानव बस्तियों के विभाग के अनुसार, मृतकों में एक प्रशिक्षु महिला पायलट भी शामिल है।

डरबन के पास हवाई अड्डे से भरी थी उड़ान
विभाग के अनुसार, विमान ने रविवार को पूर्वी तट के शहर डरबन के पास एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान तीन छोटे विमानों के समूह का हिस्सा था, जो डरबन से देश की राजधानी प्रिटोरिया की ओर जा रहे थे। खराब मौसम के चलते विमान रास्ते में फंस गए। स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक और विमान ग्रेटाउन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

About News Desk (P)

Check Also

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सपरिवार सीएम से की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप (Minister ...