ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जंगल में लगी के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लापता हो गये।न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस ने बताया कि आग लगने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और सात लोग झुलस गये। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जंगल में लगी आग के कारण कम से कम 150 मकान जल गये। मौसम में सुधार होेने के कारण अग्निशमनकर्मी जल्द से जल्द आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में सैकड़ों स्थानीय लोग भी प्रभावितों की मदद में जुटे हुए हैं।
इस बीच स्टेट प्रीमियर ग्लेडी बेरेजीकलियान ने कहा, ‘हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है।’
एनएसडब्ल्यू आयुक्त शेन फिट्जसिमोंस ने अग्निशमनकर्मियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का जला हुआ शव उत्तरी तट में ग्लेन इन्स नगर के पास एक गाड़ी में मिला। एक अन्य महिला जली हुई अवस्था में मिली जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है।