Breaking News

टिक टॉक कंपनी ने लॉन्च किया 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

टिक टॉक की पैरंट कंपनी ByteDance ने अपना स्मार्टफोन Smartisan Jianguo Pro 3 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस साल की शुरुआत में ही खबर आई थी कि बाइटडांस अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। कंपनी ने इस फोन को एक फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया है। फोन की खूबी की बात करें तो यह पावरफुल प्रोसेसर और मल्टी रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। चीन में लॉन्च किए इस गए फोन की शुरुआती कीमत 2,899 युआन (करीब 29,000 रुपये) है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में।

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से है लैस

फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 12जीबी तक के रैम और 256जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में आने वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है। फोन स्मार्टिसन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हालांकि, यह ऐंड्रॉयड के किस वर्जन पर बेस्ड है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन का 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए UFS 3.0 सपॉर्ट के साथ आता है।

48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड (चार) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्ल का कैमरा मिलेगा।

लॉन्च हुए तीन वेरियंट

फोन को कंपनी ने तीन वेरियंट में लॉन्च किया है। इसके 8जीबी+128जीबी वाले वेरियंट की कीमत 2,899 युआन (करीब 29000 रुपये), 8जीबी+256जीबी वाले वेरियंट की कीमत 3,199 युआन (करीब 32000 रुपये) और 12जीबी+256जीबी वाले वेरियंट की कीमत 3,599 युआन (करीब 36000 रुपये) है। वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन को अभी केवल चीन में लॉन्च किया गया है।

फास्ट चार्जिंग बैटरी

4000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई a/b/g/n/ac, जीपीएस, GLONASS गैलीलियो और वाई-फाई डायरेक्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। फोन की बैटरी क्विक चार्ज 4+ (18 वॉट) चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...