अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए साल 2020 में होने जा रहे चुनाव से कमला हैरिस ने अपना नाम वापस ले लिया है। कमला भारतीय मूल की है। वे 55 साल की है। कमला हैरिस ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपना चुनाव प्रचार अभियान बंद कर रही हैं। हैरिस कैलिफॉर्निया की डेमोक्रेटिक सांसद हैं। पिछले कुछ समय से हैरिस की पोलिंग लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की जा रही थी।
कमला हैरिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “मैं अपने समर्थकों को गहरे अफसोस के साथ माफी मांगते हुए बताना चाहती हूं कि आज अपना चुनावी अभियान खत्म कर रही हूं। लेकिन मैं आपसे साफ कर देना चाहती हूं कि लोगों को न्याय और सभी को न्याय जिसके लिए यह अभियान है , मैं उसके लिए प्रतिदिन लड़ूंगी।”