Breaking News

WhatsApp पर अब ऑटो डिलीट होंगे मैसेज, सेट करना होगा टाइम

फेमस मैसेंजर ऐप WhatsApp ऐंड्रॉइड बीटा अपडेट वर्जन लाने वाला है. इस अपडेट के बाद यूजर्स मैसेजेस को ऑटोमेटिकली डिलीट कर सकेंगे. यही नहीं, डिलीट करने के लिए टाइम भी सेट कर सकेंगे. इस फीचर को Dissapearing Message का नाम दिया गया था जिसे बदलकर अब Delete Messages कर दिया गया है.

आम यूजर्स के लिए ये फीचर अभी उपलब्ध नहीं है क्योंकि इसकी टेस्टिंग की जा रही है. WhatsApp अपडेट ट्रैकिंग वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इस बीटा अपडेट वर्जन का नंबर 2.19.348 होगा जिसे प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

लेटेस्ट बीटा अपडेट वर्जन डाउनलोड करने के बाद भी यूजर्स इस फीचर को अभी देख नहीं पाएंगे लेकिन ये कॉन्टैक्ट इन्फो या ग्रुप सेटिंग में दिया गया है. इसे इनेबल करने का अधिकार एडमिन के पास रहेगा.

इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप यूजर्स को खुद से मैसेज डिलीट करने की सुविधा देगा. ऑटोमैटिकली मैसेज डिलीट करने के लिए 1 घंटा, 1 दिन, 1 हफ्ता, 1 महीना और 1 साल का ऑप्शन मिलेगा. ये फीचर डार्क मोड पर भी काम करेगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...