Breaking News

बंगाल में चुनाव के बीच टीएमसी को लगा झटका, वर्तमान विधायक अमल आचार्जी भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के उत्तर दिनाजपुर के ईटाहार से सीटिंग विधायक अमल आचार्जी ने पार्टी छोड़ दी है. आचार्जी ने इसी के साथ केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि उत्तर दिनाजपुर में पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका है.

जानकारी के अनुसार टिकट नहीं मिलने से नाराज अमल आचार्जी ने टीएमसी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उत्तर दिनाजपुर में छठे चरण में चुनाव होना है. टीएमसी ने यहां पर इस बार मोशरफ हुसैन को कैंडिडेट बनाया है. अमल आचार्जी इसी से नाराज बताए जा रहे थे.

वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुये टीएमसी ने कहा है कि उनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है. टीएमसी जिलाध्यक्ष कन्यहैयालाल ने कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी की करारी हार होने वाली है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘देश की मध्यस्थता व्यवस्था पर रिटायर्ड जजों का कब्जा है’, उपराष्ट्रपति का बड़ा बयान

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि रिटायर्ड जजों ने ...