Breaking News

आईब्रोज को परफेक्ट तरीके से सेट करने के लिए अपने फेसकट का जरुर दे ध्यान

लिपस्टिक से महिलाएं खूबसूरत बनती हैं इसके लिए तरह तरह के प्रोडक्ट भी प्रयोग करते हैं इनमें से एक है उनकी आईब्रोज जो चहरे का आकर्षण बढाने का कार्य करती हैं महिलाऐं समय-समय पर पार्लर जाकर अपनी आईब्रोज को ठीक शेप में करवाती हैं

चौकोर फेस के लिए
फेस की ऐसी बनावट वाली स्त्रियों को आईब्रोज की राउंड या धनुषाकार शेप करवानी चाहिए ये शेप उन्हें सौफ्ट लुक देती है

छोटे फेस के लिए
ऐसे फेस की बनावट वाली स्त्रियों को दोनों आईब्रोज के बीच में सामान्य से ज्यादा दूरी करवानी चाहिए इस के अतिरिक्त अगर नाक लंबी है, तो आईब्रोज को आईबोन से अधिक ऊपर नहीं बनवाना चाहिए वरना बड़ी आंखें भी छोटी दिखती हैं यदि आंखें बड़ी हैं, तो आईब्रोज पतली बनवाएं  अगर आंखें छोटी हैं, तो आईब्रोज मोटी और लंबी बनवाएं

लंबे फेस के लिए
लंबे फेस वाली स्त्रियों को आईब्रोज की लंबाई कम नहीं करवानी चाहिए साथ ही उन का उभार आईबोन के करीब ही रखवाना चाहिए ऐसा करने से फेस की लंबाई कम दिखती है ऐसे फेस पर सीधी, बादाम के आकार की  अंडाकार शेप अच्छी लगती है

गोल फेस के लिए
गोल फेस पर आईब्रोज का उभार आईबोन से थोड़ा ऊपर होना चाहिए ऐसा करने से चेहरा भराभरा नहीं लगता है फेस की ऐसी बनावट पर धनुषाकार आईब्रोज अधिक फबती हैं

एग शेप फेस के लिए
फेस की यह बनावट हर लिहाज से बैस्ट मानी जाती है यानी ऐसे फेस पर हर तरह की आईब्रोज शेप, हेयर कट  मेकअप जंचता है जहां तक बात आईब्रोज शेप की है, तो इस बनावट पर अंडाकार शेप आईब्रोज फेस को सुन्दर बनाती हैं

About News Room lko

Check Also

शादी या सगाई की आ गई है तारीख तो जरूर कर लें ये काम, वरना बाद में हो सकता है अफसोस

अगर आपका रिश्ता तय हो गया है और सगाई या शादी की तारीख निकाली जाने ...