Breaking News

फुटबॉल प्रशंसकों की याद में आज पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा ‘खेला होबे’ दिवस, जरुर देखें

पश्चिम बंगाल में आज ‘खेला होबे दिवस’ मनाया जाएगा. टीएमसी सरकार आज उन फुटबॉल प्रशंसकों की याद में ‘खेला होबे’ दिवस मना रही है जो साल 1980 में एक मैच के दौरान मची भगदड़ में मारे गए थे.

पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने टीएमसी की इस योजना पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी ने कहा कि मुस्लिम लीग ने 1946 में इसी दिन प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस मनाने की घोषणा की थी, जिसके परिणाम भारी हिंसा के रूप में सामने आई थी.

बीजेपी ने कहा कि 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रूप में चुनकर टीएमसी अन्याय और अत्याचारों के उस दौर को वापस लाना चाहती है. वहीं बीजेपी ने खेला होबे दिवस को लेकर कई और भी आरोप लगाए हैं.

हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतकर फिर से सत्ता में लौटी है जबकि राज्य में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है.

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...