Breaking News

मन की बात कार्यक्रम के 80वें संस्करण में आज पीएम मोदी कर सकते हैं कई बड़ी घोषणा, देखें यहाँ

पीएम नरेंद्र मोदी आज मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित करेंगे। पीएम का संबोधन सुबह 11 बजे होगा। ये मन की बात कार्यक्रम का 80वां संस्करण होगा।

मन की बात कार्यक्रम के 80वें एपिसोड में पीएम मोदी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बातचीत कर सकते हैं. देश में एकतरफ जहां अन्य राज्यों में कोरोना केम मामले घट रहे हैं तो वहीं केरल में कोरोना का संकट गहराता नजर आ रहा है.

ऐसे में पीएम मोदी इस मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान संकट के बाद वहां के हालात को लेकर भी पीएम मोदी बातचीत कर सकते हैं. चुनौतियों और कामयाबियों के इतर पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में देश के अलग-अलग जगहों लोगों की प्रेरणात्मक कामों के बारे में भी चर्चा करते हैं.

पीएम मोदी मन की बात में देश में जारी कोरोना महामारी के साथ टोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी संबोधित कर सकते हैं। वहीं कह जा रहा है कि मन की बात में पीएम मोदी अफगानिस्तान (Afganistan) के ताजा हालात पर भी बात कर सकते हैं।

 

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...