Breaking News

आज का दिन इस राशि के लिए रहेगा लाभदायक, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष- आज अपने काम की गुणवत्ता आपको प्रसन्नता महसूस करवाएगी. ध्यान रखें, आज खुद को सही साबित करने के लिए किसी से झूठ ना बोलें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार और नौकरी में लाभ की संभावना है. कारोबारियों को और नए संपर्क तलाशने की जरूरत है, यह बिजनेस में जल्द लाभ देंगे. युवाओं को करियर पर ध्यान देने की जरूरत है.

वृष- आज रिश्तों को लेकर सतर्कता बरतें. शत्रु आपके दोस्त बनकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. किसी भी स्थिति में खुद को भ्रमित होने से बचाना होगा. व्यापारियों को साझेदारी के काम में पारदर्शिता रखने की जरूरत है, पार्टनर से विवाद हो सकता है. इंजीनियरिंग से जुड़ी नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है.

मिथुन- आज के दिन भूलने के चलते कई काम छूटेंगे और नुकसान हो सकता है, बेहतर होगा कि दिन के कामों की लिस्ट तैयार कर लें. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो आज काम का तनाव आप को असमंजस में डाल सकता है, तो वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों के साथ भी तालमेल बढ़ाने की जरूरत है. कारोबार में सक्रियता बनाए रखें.

कर्क- आज के दिन भविष्य की सारी योजनाओं के लिए प्लानिंग का उपयुक्त समय है, यदि रोजगार से संबंधित कोई फैसला लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. अपने कामकाज के अंदाज और प्रकृति में नयापन लाने की कोशिश करें. व्यापारियों को महत्वपूर्ण डील फाइनल करते समय जल्दबाजी से बचने की सलाह है. रिसर्च से जुड़े कामकाज में नई उपलब्धि हासिल होगी.

सिंह- आज के दिन किहीं कारणों से मन उदास रह सकता है, कोशिश करें कि प्रसन्नता लाने वाले विचार या काम में फोकस बनाएं रखें. ऑफिस में बॉस या उच्च अधिकारियों का आप पर भरोसा बढ़ेगा, उसे जीतने के लिए परिश्रम बढ़ाना होगा. लेखन में रुचि रखने वालों के लिए समय उपयुक्त है. बेहतर प्रदर्शन के मौकों को जरूर भुनाएं.

कन्या- आज के दिन किए गए परिश्रम का परिणाम मिलता हुआ नजर आ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर सरकारी कामकाज भी बन सकते हैं, इसलिए ध्यान रहें, प्रयासों में कोई कमी न रखें. ऑफिस में आपके विरोधी सलाहकार के तौर पर नुकसान दे सकते हैं. ऑनलाइन बिजनेस करने वालों के लिए अच्छे मुनाफे का दिन है.

तुला- आज के दिन समाज सेवा से जुड़े लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा. गायन में रुचि रखते हैं तो आज अच्छे मौके हाथ लग सकते हैं. ऑफिस में किसी से भी अहंकार की भाषा में बातचीत न करें. व्यापारियों को नई डील करने से पहले सभी जरूरी तथ्यों की ढंग से छानबीन कर लें. सेहत संबंधी दिक्कतों में बीपी बढ़ सकता है, अगर लगातार बढ़ रहा है डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.

वृश्चिक– परिणाम की चिंता से मुक्त होकर काम पर फोकस बढ़ाएं, सफलता मिलने की संभावनाएं हैं. वॉचमैन, स्वीपर और सर्वेंट को क्षमता के मुताबिक मदद करें. ऑफिस में गलती पर बॉस की फटकार सुननी पड़ सकती है. व्यापारियों के लिए इलेक्ट्रिक सामान की बिक्री से अच्छी कमाई होगी. हिसाब-किताब में सजगता रखें. विद्यार्थियों को होमवर्क समय पर पूरा करने की जरूरत है.

धनु- आज के दिन अपनों का साथ मिलकर सभी मुश्किलों से बाहर निकल पाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर व्यवहार में भी सौम्यता और मेलभाव का अंदाज रखना होगा. ऑफिस में दिन का कामकाज सामान्य ढंग से पूरा हो सकता है. कारोबारियों को अच्छे लाभ की संभावना प्रबल हो रही है. युवा वर्ग को बातचीत के दौरान काफी संयम रखने की जरूरत है.

मकर- आज के दिन दिमाग को काफी सक्रिय रहना होगा तो वहीं चाटुकार सलाहकारों से भी सतर्क रहें, उनका अटपटा आइडिया आपकी जिंदगी में जहर घोल सकता है. किसी जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति की मदद का मौका मिले तो आगे बढ़कर सहयोग करें. व्यापारियों के लिए आज का दिन कठिन हो सकता है. गलतियों से बचें.

कुम्भ- आज के दिन यदि स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर न लग रही हो तो काम का प्रेशर खुद पर न बढ़ाएं. ऑफिस या सामाजिक जीवन में दूसरों की मदद करनी पड़ सकती है. व्यापारी कारोबार करते समय अपनी साख पर आंच ना आने दें.  गिरावट की आशंका है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता घेर सकती है. नई संपत्ति खरीदने की योजना पर काम शुरू कर सकते हैं. घर के आस-पास घूमने वाले जानवरों की सेवा करें लाभ मिलेगा.

मीन- आज के दिन यदि मन विचलित होता है तो गुरु या गुरु तुल्य व्यक्ति के सानिध्य में जाएं. लाभ मिलेगा. लगातार पेंडिंग कामकाज परेशानी बढ़ा सकते हैं. व्यापार में जोखिम उठाना फायदेमंद साबित होगा. नौकरी कर रहे लोगों के लिए तनाव भरा दिन हो सकता है. युवाओं को करियर को लेकर माता-पिता की सलाह को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 09 दिसंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी की कोई ...