आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 39.57 अंक की तेजी के साथ 52368.08 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 6.60 अंक की तेजी के साथ 15758.30 अंक के स्तर पर खुला।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,024 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,550 शेयर तेजी के साथ और 412 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 62 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, एचसीएल टेक और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर खुले।
एशियन पेंट्स, एल एंड टी, एम एंडएम, टाइटन, सन फार्मा, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुलेएसबीआई लाइफ का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 970.55 रुपये के स्तर पर खुला।हिन्डाल्को का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 390.40 रुपये के स्तर पर खुला।
शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 41.75 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 48732.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14677.80 के स्तर पर बंद हुआ था।