रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आज गुरुवार दोपहर 2 बजे होगी। RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी आज की बैठक में कई बड़ी घोषणाओं को ऐलान किया जा सकता है।
AGM रिलायंस इंडस्ट्री की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग आज दोपहर 2 को आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है. कंपनी ने अपनी सार्वजनिक घोषणा में यह भी जानकारी दी कि AGM का लाइवस्ट्रीम रिलायंस के सभी शेयरहोल्डर्स के लिए JioMeet के जरिए किया जाएगा.
इसके अलावा, यह इवेंट समान्य लोगों के लिए भी यूट्यूब पर वर्चुअली स्ट्रीम किया जा सकता है. AGM के दौरान होने वाली घोषणाओं में Jio 5G फोन के शामिल होने की उम्मीद है.
इस स्मार्टफोन पर लम्बे वक्त से काम चल रहा है. असल में इस फोन को दिसंबर तक लॉन्च हो जाना था.इस बैठक को लाइव कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से देखा जा सकेगा।