Breaking News

सोने-चांदी की कीमत में आज दिखा उछाल, यहाँ चेक करें आज का ताज़ा रेट

सफारा बाजार में आज सोने- चांदी के भाव में उछाल दर्ज किया गया है. मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर मंगलवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 157 रुपये बढ़कर 50,405 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है.

अमेरिकी बाजार में सोना 1,825.24 डॉलर प्रति औंस के हाजिर भाव पर बिक रहा है और इसमें 0.09 फीसदी की गिरावट है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट्स में तेजी से इजाफा हुआ है .

सोने के भाव में मामूली गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने का भाव आज 50,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 98 रुपये की गिरावट आई है. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.

मंगलवार  को सोने-चांदी के भाव जारी  कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.

सुबह एक्‍सचेंज पर ट्रेडिंग की शुरुआत 50,399 के रेट पर हुई और जल्‍द ही मांग बढ़ने से 0.31 फीसदी उछाल के साथ 50,405 रुपये पर पहुंच गई. इससे पहले सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, जब‍ इसके दाम 50 हजार के भाव से भी नीचे उतर गए थे.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...