Breaking News

व्यापारियों को मिलेगा सम्मान और समस्याओं का होगा समाधान – महापौर

• महापौर संयुक्ता भाटिया प्रारंभ करेंगी ‘व्यापारी मंगल दिवस’

लखनऊ। आज (12 नवंबर) माह के द्वितीय शनिवार को महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा घोषित “व्यापारी मंगल दिवस” का आयोजन अपराह्न 12 बजे से लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में महापौर की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया नगर निगम के अधिकारियों संग व्यापारियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराएंगी। महापौर #संयुक्ता_भाटिया ने नगर आयुक्त सहित समस्त जोनल अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को व्यापारी मंगल दिवस पर उपास्थित रहने का निर्देश जारी किए हैं, ताकि व्यापारियों की तमाम समस्याओं का निस्तारण त्वरित सम्भव हो सके। मालूम हो कि एक दिन पूर्व व्यापारियों संग महापौर की बैठक में स्वयं महापौर ने प्रत्येक दूसरे शनिवार को “व्यापारी मंगल दिवस” करने की घोषणा की थी। आज पहला व्यापारी मंगल दिवस आहूत कर महापौर इसकी शुरुआत करेंगी।

About Samar Saleel

Check Also

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘जनता दर्शन’ में सुनीं जन समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

लखनऊ,29 जुलाई 2025। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने लखनऊ ...