Breaking News

नोएडा में स्कूली बच्चों को दिया गया आग से बचाव का प्रशिक्षण: ग्रेटर नोएडा के जेपी स्कूल में मॉक ड्रिल और अग्निशमन कार्यशाला का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण सेक्टर 25 स्थित जेपी ग्रुप के सरदार पटेल स्कूल में अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यशाला में छात्रों को आपातकालीन स्थिति में आग से बचाव के तरीके सिखाए गए।

कार्यशाला में मॉक ड्रिल और रेस्क्यू का प्रदर्शन किया गया। छात्रों को आग बुझाने की विधियां और आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रशिक्षण दिया गया। जेपी ग्रुप के चीफ फायर ऑफिसर डॉ. गगनदीप देवगन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

डॉ. देवगन ने बताया कि अचानक लगी आग या सिलेंडर लीकेज से उत्पन्न आग को कंबल और पानी से बुझाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि आग जैसी आपात स्थिति में हड़बड़ाना नहीं चाहिए। घबराहट से स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करने से जान को कोई खतरा नहीं होता।

About reporter

Check Also

काशी में सोनम का पिंडदान, दशाश्वमेध घाट पर राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए हुई पूजा

वाराणसी:  वाराणसी जिले के दशाश्वमेध घाट पर महिला संगठनों ने सोनम रघुवंशी का पिंडदान किया ...