भारत को मालदीव में स्वच्छ व स्वतंत्र चुनाव कराए जाने में मदद करनी चाहिए। हमें पता है कि भारत यह करने में सक्षम है। यह बात मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भारत से वहां 2018 में स्वतंत्र व स्वच्छ चुनाव कराए जाने के आग्रह के दौरान कहीं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति नशीद को साल 2012 में तख्तापलट कर राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया था। अभी भी वह लंदन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। नशीद और उनकी पार्टी मालदीव डेमोक्रैटिक पार्टी ने भारत समर्थक सरकार बनाए जाने का वादा किया है। नशीद इन चुनावों में दोबारा अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।
Tags India maaldeev nashid president
Check Also
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...