औरैया। जिले में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की मतगणना हेतु पूर्व में बिधूना व ऐरवाकटरा में बनाये गये दो केन्द्र बदल दिए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में मतगणना हेतु पूर्व में जिले के ब्लाक बिधूना में पहले बनाये केन्द्र पब्लिक डिग्री कालेज को बदलकर अब श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना को नया मतगणना केन्द्र बनाया गया है, अब इसी केन्द्र से 26 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी।
इसी प्रकार ब्लाक ऐरवाकटरा में पहले बनाया गया मतगणना केन्द्र दादा जी महाविद्यालय को हटाकर उसकी जगह श्री गांधी इंटर कालेज ऐरवाकटरा को नया मतगणना केन्द्र बनाया गया है जहां से पोलिंग पार्टियां भी रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य ब्लाक औरैया, अजीतमल, भाग्यनगर, अछल्दा व सहार में बनाये गये मतगणना केन्द्र पूर्ववत रहेंगे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर