Breaking News

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक मददगार भी मारा गया

कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच भी आतंकियों के हमले जारी है। जम्मू-कश्मीर में आज पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकियों और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। इसके अलावा मुठभेड़ में आतंकवादियों का एक सहयोगी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने गोरीपोरा इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। बाकी आतंकियों की तलाश जारी है।

इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम में पुलिस ने हथियार और गोलाबारूद के साथ हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों के आने की पुख्ता सूचना के आधार पर कुलगाम के निहमा में गुरुवार को नाका स्थापित किया गया था। उन्होंने बताया कि वीरवार देर रात एक आतंकवादी चौकी पर जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने उसके पास से हथियारों और गोलाबारूद सहित आपत्तिजनकर सामग्री बरामद की। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्ति की पहचान कुलगाम के डीएच पोरा निवासी शाकिर अली के रूप में की गयी है। आतंकवादी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता है। उन्होंने कहा , इस सिलसिले में डीएच पोरा थाने में संबंधित कानून के तहत प्रथम प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाकिर 14 अप्रैल 2020 को लापता हो गया था। बाद में पता चला कि यह हिजबुल से जुड़ गया है। इससे पहले 2018 में आतंकवादी समूह से जुड़ने के प्रयास में वह गिरफ्तार हुआ था, लेकिन सबूतों की कमी के कारण उसे बिना किसी आरोप के छोड़ दिया गया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अरुणाचल में एनएच- 313 पर भूस्खलन, दिबांग घाटी का संपर्क कटा; यातायात दुरुस्त करने की कोशिशें जारी

ईटानगर :  ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से दिबांग वैली में हुनली और अनिनी ...